DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक कोरोना पॉजिटिव, चार जिलों में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आम से लेकर खास तक हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना है।

उनकी रैपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि खुद मंत्री ने की है और कहा है कि वो जल्द AIIMS में भर्ती होंगे। इसके साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने की अपील की है। बता दें कि शनिवार शाम को ही मदन कौशिश आइसोलेट हो गए थे। इससे पहले उन्होंने जनसमस्याएं सुनने के साथ मायादेवी मंदिर में हवन में हिस्सा लिया था। यही नहीं कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर अपने मांग पत्र भी दिए। आपको बता दें कि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी आइसोलेट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके बेटे और भतीजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

किन जिलों में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार?
प्रदेश के चार जिलों में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कुल संक्रमितों में से 77 फीसदी मरीज मैदानी जिलों में है। सैंपल जांच के साथ लगातार संक्रमण और मौत कीदर बढ़ रही है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17500 से ज्यादा हो गई है। योग नगरी हरिद्वार में 5 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं राजधानी देहरादून में कोरोना पॉजिटिव की तादाद पांच हजार पार करने वाली है। ऊधम सिंह नगर जिले में 4209 और नैनीताल जिले में 3135 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *