DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: चंद रुपयों में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के दो अधिकारियों ने बेचा ईमान! CBI ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीबीआई की टीम ने दो रिश्वतखोर अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सीबीआई की टीम ने बुधवार को मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के कार्यालय में छापा मारा और दो अधिकारियों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। दोनों अधिकारियों के नाम केके सिंघल (एजीईई) और जूनियर इंजीनियर जहांगीर है। बताया जा रहा है कि ये दोनों अधिकारी ठेकेदार को भुगतान के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे।

सीबीआई की टीम को इस बात की सूचना मिली थी कि ये अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसके बाद सीबीआई की टीम ने छापा मारा और दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सीबीआई के एसपी पीके पानीग्रह ने बताया कि दोनों अधिकारियों के घर की तलाशी ली जा रही है। तलाशी अभियान के बाद बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *