ChamoliNewsउत्तराखंड

चमोली: दुकानदारों को कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो कराने के लिए प्रशासन ने निकाला शानदार तरीका

पिछले कुछ दिनों में भले ही कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई हो, लेकिन खतरा टला नहीं है।

त्योहार के मौसम में कोरोना के संक्रमण का खतरा पहले के मुकाबले और बढ़ गया है। ऐसे मे ये जरूरी है कि लोग लापरवाही ना बरतें। चमोली प्रशासन को भी इस बात का बखूबी एहसास है। इसी को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने शानदार तरीका अपनाया है।

दरअसल प्रशासन उन दुकानदारों को सम्मानित कर रहा है, जो त्योहारी सीजन में जो व्यापारी अपनी दुकानों में सैनिटाइजर रखकर मास्क पहनते हुए सामानों की बिक्री कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से व्यापारियों को कॉफी मग देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रशासन का मकसद है कि व्यापारियों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक किया जाए। इसके साथ ही शहर में गाड़ियों पर मास्क नहीं तो सीट नहीं के स्टीकर भी चस्पा कराए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *