उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे से कोहराम, बदरीनाथ हाईव से 200 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिरी कार
उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर लक्ष्मोली के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। हाईवे से करीब 200 मीटर नीचे एक कार बेकाबू होकर अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरी
हादसे में कार में सवार दंपत्ति में से पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। खबरों के मुताबिक, रविवार को ये दंपति दिल्ली से अपने गांव लुनेठ (पौड़ी) लौट रहा था। इसी दौरान शाम करीब 4 बजे बदरीनाथ हाईवे पर लक्ष्मोली के पास उनकी कार बेकाबू होकर अलकनंदा नदी के किनारे पर जा गिरी।
हादसे के बाद मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची थी। श्रीकोट पुलिस चौकी इंचार्ज महेश रावत ने बताया कि महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। तहसीलदार एसएस कठैत ने बताया कि कार में लुनेठ निवासी सुमन देव (52) पुत्र पीतांबर दत्त और परमेश्वरी देवी (50) पत्नी सुमन सवार थे।