ChamoliNewsउत्तराखंड

चमोली में आई आपदा से जुड़ा अब तक पूरा अपडेट पढ़ लीजिये

चमोली में आई आपदा में हर गुजरते दिन के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज भी 13 शव मिले, जिसमें 11 की शिनाख्त कर ली गई है।

इसके साथ ही ऋषिगंगा की जलप्रलय के बाद मौत का आंकड़ा बढ़ कर 51 हो गया है। जबकि अब भी 153 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। रविवार को तपोवन सुरंग से 6 और रैणी गांव में ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल में जमे मलबे में से 7 शव मिले। आज जिन शवों की शिनाख्त हुई है, उनमें चार उत्तराखंड, दो गोरखपुर, एक जम्मू-कश्मीर, एक फरीदाबार, एक रामपुर, एक हिमाचल और एक पंजाब से था। रुद्रप्रयाग और देर शाम मिले एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान के बाद ITBP, NDRF, SDRF द्वारा राहत बचाव कार्य चल रहा है। NDRF के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया, “मौसम खराब होने के बाद भी हमारा बचाव कार्य जारी है। तपोवन सुरंग से 5 शव निकाले गए हैं। सुरंग के अंदर हमें एक और शव का पता चला है।”

इस बीच ऋषिगंगा नदी के ऊपर भारतीय सेना ने लोगों के आवागमन के लिए एक अस्थाई पुल का निर्माण किया है। सेना के मेजर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया, “जब तक स्थाई पुल का निर्माण नहीं होता है तब तक हम इस अस्थाई पुल का इस्तेमाल कर लोगों को इस पार से उस पार भेज सकते हैं।”


आपको बता दें कि चमोली जिले में सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने के बाद अचानक आए सैलाब में सैकड़ों लोग लापता हो गए। उसके बाद से ही लोगों की तलाश जारी है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *