कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने अच्छी पहल की है। ग्राम पंयायतों में बने क्वारंटीन सेंटर में बेहतर सुविधाएं मुहैय्या कराने के मकसद से उन्होंने सभी प्रधानों को 10 हजार रुपये की राशि देने का फैसला किया था।

उसमें से पहली किस्त के तौर पर सभी प्रधानों को 5-5 हजार रुपये राशि देने का आदेश उन्होंने बुधवार को जारी कर दिया। जिले में 610 ग्राम पंचायतों को पहली किस्त के आवंटन के लिए सीएम राहत कोष से 30.50 लाख राशि स्वीकृति दी गई है। जबकि आगे 5-5 हजार रुपये की राशि और स्वीकृत की जाएगी।

डीएम स्वाति एस भदौरिया ने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने को कहा कि पहली किस्त की रकम से गांवों में बने क्वारंटीन सेटर के लिए स्प्रे मशीन, 25 किलो ब्लीचिंग पाउडर, पानी का फिल्टर जरूर खरीदा जाए। इसके अलावा क्वारंटीन सेंटर्स की सफाई की व्यवस्था भी की जाए।  जिलाधिकारी ने ग्राम स्तर पर निगरानी के लिए निगरानी समिति का गठन किया है, जिसमें सहायक खंड विकास अधिकारी और विकासखंड कार्यालय के लेखाकार को सदस्य नामित किया गया है। निगरानी समिति को ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा खरीदे गए सामान का बिल मुख्य विकास अधिकारी को जमा कराना होगा। पहली किस्त के रुपये से खरीदे गए सामान का बिल मिलने के बाद दूसरी किस्त के पांच हजार रुपये और स्वीकृत कर दिये जाएंगे।

आपको बता दें कि बड़ी तादाद में उत्तराखंड में प्रवासी घर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके आने से कोरोना वायरस के कम्युनिटी के स्तर पर फैसलने का खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए सरकार और प्रशासन के स्तर पर ये फैसला किया गया कि प्रवासियों को पहले क्वारंटीन किया जाएगा। जब ये सुनिश्चित हो जा कि लौटे हुए शख्स कोरोना पॉजिटिव नहीं है तभी उसे घर जाने की इजाजत दी जाए।

चमोली से जितेन्द्र पंवार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *