चमोली: ऊंची चोटियों पर जबरदस्त बर्फबारी, तस्वीरों में देखिये खूबसूरत नजारा
चमोली की ऊंची चोटियों पर आज सुबह बर्फबारी हुई है। पहाड़ बर्फ से ढक गए हैं।
बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ, लाल माटी, फूलों की घाटी, औली, गोरसों बुग्याल, मुनस्यारी और धारचूला में बर्फबारी के बाद वहां चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ गई। जिले के ऊंचाई वाले गांव पाणा, ईरानी, रामणी, सुतोल, कनोल, वाण में भी दोपहर बाद बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आ गई है। कई जगहों पर तो पारा शून्य पर पहुंच गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी
ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने पहले ही 22 और 23 नवंबर को बर्फबारी की आशंका जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक रात में बर्फबारी वाले इलाकों के साथ ही मैदनी इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश भी हो सकती है।