चमोली: बदरीनाथ की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी, माइनस में पहुंचा पारा
उत्तराखंड के पहाड़ों में ठंड के इस सीजन की बर्फबारी शुरू हो गई है।
बदरीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियो में जमकर बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ धाम के पास नीलकंठ, नर-नारायण के पहाड़ों पर जमकर हिमपात हुआ है। वहीं जोशीमठ, औली समेत कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई। बर्फबारी की वजह से बदरीनाथ धाम के आस-पास कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पारा माइनस में चला गया है। इस बीच पर्यटकों की आमद भी बढ़ गई है। तीर्थयात्रियों की संख्या में रोजाना इजाफा तो हो रहा है। बड़ी तादाद में पर्यटक बर्फबारी का मजा लेने के लिए भी आ रहे हैं।
आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम का कपाट 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएगा। कपाट बंद होने से पहले श्रद्धालु बदरीनाथ के दर्शन कर लेना चाहते हैं, यही वजह है कि कड़ाके की ठंड के बावजूद तीर्थयात्रियों की तादाद भी पिछले कुछ दिनों में बढ़ गई है। हालांकि अचानक हुई ओलावृष्टि से परसारी गांव में सब्जी की खेती, दाल की फसलों को नुकसान पहुंचा है।