ChamoliNewsउत्तराखंड

चमोली: चीन सीमा से सटे देश के आखिरी गांव के लोग अब अपनों से जी भर के कर सकेंगे बात, मिलेगी 4G की इंटरनेट स्पीड

उत्तराखंड के चमोली में सीमांत गांव के लोग भी अब अपनों से जी भर के बात कर सकेंगे।

मोबाइल कंपनी जियो ने अब नीती गांव में भी अपनी सर्विस की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नीति घाटी के जुमा में स्थापित जियो टावर का वर्चुअल शुभारंभ किया। जियो ने एक टावर सुकी में भी लगाया है। जियो के आने से अब यहां के लोगों को 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिलेगी। सर्विस की शुरुआत होने पर सीएम ने गांव के गों को बधई दी।उन्होंने कहा कि इस सेवा से प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा। इससे सीमांत क्षेत्रों में व्यापार, उत्पाद एवं आनलाइन मैपिंग में भी लोगों को सुविधा होगी। सीमांत क्षेत्रों में लोगों को ऑनलाइन आवेदन और अलग-अलग कामों के लिए सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान मुंबई में मुकेश अंबानी से जियो की सेवा के लिए बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में जो भी जियो की सेवा दी जाएगी। यहां जियो की सर्विस शुरू होने से जुमा, जेलम, काजा, गरपत, लौंग, टमक, बकरांसु, फागती, तोलमा, सुरई, सूकी मल्लागांव एवं लाटा गांव के लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी मिलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *