चमोली की ये तस्वीर लोगों के लिए मिसाल और प्रशासन के मुंह पर तमाचा है!
उत्तराखंड के चमोली के पोखरी ब्लॉक के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को आइना दिखाया है।
प्रशासन को एहसास दिलाया है कि वो खुद अपने इलाके का विकास करने में सक्षम हैं। यहां पोखरी ब्लॉक के सतभैया कोट-खुलाई के ग्रामीणों ने खुद से गांव को जोड़ने वाली करीब 2 किलोमीटर की सड़क खुद ही बना डाली। सिनाऊं तल्ला-मल्ला ग्राम सभा के इस तोक गांव में सभी लोगों की कड़ी मेहनत और इच्छा शक्ति के चलते यह सड़क बन पाई है। सड़क बनाने के लिए जेसीबी समेत दूसरे इंतजाम खुद ही करा और कड़ी मशक्कत कर सड़क को गांव तक पहुंचा दिया।
बीमारी या किसी दूसरी इमरजेंसी में लोगों को गांव से बाहर जाना बहुत मुश्किल होता था। लोगों ने कई बार प्रशासन ने सड़क बनाने की मांग भी की, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। जिसके बाद गांव के लोगों ने खुद की सड़क बनाने की ठानी। गांव के लोगों के साथ बाहर से आए लोगों ने भी खूब मदद की। सड़क बन कर तैयार होने के बाद गांव वालों ने गाजे-बाजे के साथ नाचकर खुशी का इजहार किया।