NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने साइकिल चलाकर बढ़ाया टोक्यो ओलपिंक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का हौसला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

उन्होंने अपने ऊधमसिंह नगर दौरे के दूसरे दिन आज रुद्रपुर में साइकिल चलाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उनके साथ ही अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने भी साइकिल रैली में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं। वहीं टोकियो ओलंपिक के पहले ही दिन पदक जितने वालो देश की बेटी सेखोम मीराबाई चानू को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि चानू ने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुए 49 किलोग्राम वर्ग महिला वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीत कर राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।

’पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सीएम बना’
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज वह अकेले सीएम नहीं बने हैं, बल्कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सीएम बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का विकास होगा। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से लगाव का इसी बात से पता चलता है कि उन्होंने 15 मिनट का समय देकर उनसे राज्य के मुद्दों पर सवा घंटा बातचीत की। 

सीएम ने कहा कि राज्य को जोड़ने वाले हाईवे और बाईपास निर्माण के लिए 32 हजार करोड़ रुपये का बजट जारी हो चुका है। बाईपास निर्माण के बाद राज्य से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों की दूरी कम समय में तय हो जाएगी। कोरोना महामारी के कारण राज्य के कई युवा परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे, उन्हें एक वर्ष की छूट दी है। शीघ्र ही 23 हजार, 400 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *