उत्तराखंड: त्रिवेंद्र कैबिनेट ने होमगार्डों को दी सौगात, लिए कई बड़े फैसले, देखें क्या है खास
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यता में हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
त्रिवेंद्र कैबिनेट ने होमगार्डों को बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट ने होमगार्ड को 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने के फैसले पर मुहर लगा दी है। मतलब ये कि सरकार ने होमगार्डों का मानदेय 450 रुपये बढ़ाकर अब 600 रुपये प्रतिदिन कर दिया है।
इसके साथ ही सरकार एरियर का 60 करोड़ रुपये का भुगतान 30 जुलाई, 2019 से देगी। इसके साथ ही सार्वजनिक अवकाश के दौरान होमगार्डों की ड्यूटी नहीं लगाने का सरकार ने फैसला लिया है। इसके अलावा भी त्रिवेंद्र कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए हैं।
त्रिवेंद्र कैबिनेट के अहम फैसले:
- सरकार ने लोनिवि एवं सिचांई विभाग वर्कचार्ज सेवा अवधि से पेंशन लाभ देने का फैसला किया है। 3050 कार्मिकों के लिए 2 करोड़ 35 लाख रुपये का एरियर चार किस्तों में दो वित्त वर्ष में सरकार देगी।
- बिनसर ईको सेंसेटिव जोन में किसी भी नया गांव को अब नहीं जोड़ा जाएगा। इससे जुड़े प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
- ग्राफिक एरा विश्वविद्याल का एक कैंपस कुमाऊं में सरकार खोलेगी।
- मसूरी में बनाई जाने वाली लोनिवि का मल्टी लेबल पार्किंग के लिए 3 करोड़ 22 लाख का शुल्क एमडीडीए को नहीं देना होगा।
- विश्व बैंक की यूडीएफ परियोजना में लोनिवि के 115 पद आपदा प्रबंधन में जोड़े जाएंगे।
- अभियन्त्र सेवा में वित्तीय प्राधिकार में सरकार ने बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
- सैनिक कल्याण निदेशालय में तैनात अर्धसैनिक बलों का अब पूरा काम गृह विभाग देखेगा।