Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी ये खास योजना, युवाओं को रोजगार के साथ बदलेगी देवभूमि की तस्वीर, सीएम रावत ने ठानी

उत्तराखंड में पाइलाइन से नेचुरल गैस पहुंचने का सपना जल्द ही पूरा होगा। इससे लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में अपने आवास पर गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की।

सीएम रावत ने इस बैठक में जल्द से जल्द नेचुरल गैस पाइप लाइन योजना को शुरू करने के लिए निर्देश दिया। योजना की डीपीआर मंजूर की जा चुकी है। अधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है। इस योजना के तहत जल्द ही काम शुरू होगा। बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून पाइप लाइन प्रोजेक्ट के तहत 1500 करोड़ रुपये की लागत से 3 लाख पीएनजी कनेक्शन दिए जाएंगे, जबकि 50 सीएनजी स्टेशन बनाए जाएंगे।

इन इलाकों में पहले मिलेगी सुविधा:

देहरादून, चकराता, कालसी, ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला और त्यूनी क्षेत्र लाभान्वित होंगे। एचआरडीपीएल प्रोजेक्ट के तहत टेंडर, जियोटेक्निकल, टोपोग्राफिकल और हाइड्रोलॉजिकल का कार्य गतिमान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में गैस ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने पर जोर दिया है। गैस ईंधन कम खर्चीला और इको फ्रेंडली है। देहरादून वासियों समेत विभिन्न इलाकों के लोगों को प्रदूषण से निजात मिल सकेगी। सीएम रावत ने कहा कि अगर ये प्रोजेक्ट शुरू होने के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया जाता है तो इससे राज्य के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की हर तीन महीने में समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *