उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 2021 में कैसा होगा महाकुंभ?
कोरोना महामारी के बीच साल 2021 में धर्मनगरी हरि्द्वार में होने वाला महाकुंभ कैसा होगा, ये हर कोई जानना चाहता है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसको लेकर बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2021 में होने वाला महाकुंभ सीमित रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पर आखिरी फैसला साधु-संतों से साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा। उधर अखाड़ा परिषद ने भी कोरोना संक्रमण के बीच कुंभ को सीमित रूप से आयोजित करने पर सहमति जताई है।
पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है। यहीं पर उन्होंने बताया कि कुंभ को सीमित रूप से आयोजित करने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि हरिद्वार कुंभ अगले साल 5 अप्रैल को गुरु के कुंभ राशि में प्रवेश के साथ शुरू होगा। परंपराओं और ज्योतिषीय आधार पर मेले के सभी स्नान 15 मई तक चलेगा। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कुंभ मेले का आयोजन 2021 में ही होना तय है।