उत्तराखंड: कमाऊं पहुंची कांग्रेस की यात्रा, पार्टी नेताओं ने की नुक्कड़ सभाएं
कांग्रेस की देव याचना रथ यात्रा सोमवार को दो दिनों तक कमाऊ मंडल में रहने के बाद अब आगे की यात्रा के लिए निकल गई।
संविधान बचाओं, उत्तराखंड बचाओ नारे के तहत यात्रा निकल रहे कांग्रेस नेताओं ने दो दिनों तक पिंडर घाटी क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान इलाके में अलग-अलग जाकर नुक्कड़ सभाएं की इस दौरान बीजेपी की डबल इंजन सरकार को सूबे के लिए दुखदायी बताया।
इससे पहले रविवार को प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथाने के नेतृत्व में देव याचना यात्रा नारायणबगड़, कुलसारी होते हुए देर शाम थराली पहुंची यहां कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रितम सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने यात्रा का स्वागत किया। सोमवार को यात्रा लाटू धाम वांण गांव पहुंची जहां पर लाटू मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य के विकास की प्रर्थना की गयी। उसके बाद यात्रा देवाल पहुंची जहां शिव मंदिर पूजा और देव याचना के बाद मुख्य बाजार में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नैथानी ने कहां की डबल सरकार की इजन वाली सरकार के दौरान जिस कदर राज्य में विकास कार्य ठप हुए हैं। उनकी भरपाई के लिए राज्य की जनता को कई बरसो तक का इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा की बीजेपी की सूरज जितनी जल्दी उगा था उतनी ही जल्दी अस्त होने लगा हैं।
नैथानी ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। कहा कि 2022 में उत्तराखंड में भी बीजेपी का जाना तय है। इस मौके पर थराली के पूर्व विधायक जीतराम ने कहा की बीजेपी की विकास को लेकर कोई सोच ही नहीं है। सरकार के गलत फैसलों का खामियाजा राज्य की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
थराली से मोहन गिरी की रिपोर्ट