उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल, कोरोना पर दिये बयान को बताया शर्मनाक
उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला-बोल रखा है। कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया।
अल्मोड़ा में चौघानपाटा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत का पुतला फूंका। रौतेला ने बंशीधर भगत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश की बीजेपी सरकार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग करने और मास्क पहनने की सलाह दे रही है। वहीं उसी के नेता बंशीधर भगत का ये बयान कि कोरोना फैलाने से नहीं फैलता, जिसे होना होता है, हो ही जाता है शर्मनाक है।
पूरन रौतेला ने कहा कि एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को जागरुक करना चाहिए और इस तरह के बयान से परहेज करना चाहिए। आपको बता दें कि प्रदेश में बहुत तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने की वजह से बढ़े हैं। पिछले एक हफ्ते में 53 फीसदी मामले संपर्क में आने से बढ़े हैं। हरिद्वार में संक्रमण की यह स्थिति सबसे गंभीर है। यहां 82 प्रतिशत संक्रमित मामले संपर्क के हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में 18 से 24 जुलाई तक 1615 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट