DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: शातिर ठग ने कांस्टेबल से की लाखों की ठगी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड में ठग कितने शातिर हो गए हैं, इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वो पुलिसवालों को भी शिकार बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

एक ऐसा ही मामला देहरादून के रायपुर थाना इलाके में सामने आया है। इस संबंध में रायपुर थाना पुलिस ने महिला कांस्टेबल के साथ जमीन धोखाधड़ी के मामले में प्रापर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन बेचने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम होने का झांसा देकर ठगी की।

रायपुर थाना के प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि एसपी क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात कांस्टेबल अंजनी असवाल जो कि पुलिस कालोनी कंडोली राजपुर रोड में रहती हैं। उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर साहब सिंह राणा, निवासी वसुंधरा एन्क्लेव डोभाल चौक नेहरूग्राम के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि जमीन लेने के लिए साल 2017 में अंजनी के पति ने अपने दोस्त ऊर्जा निगम में तैनात वीर सिंह पंवार से संपर्क किया था। वीर सिंह ने प्रॉपर्टी डीलर साहब सिंह से उनकी मुलाकात करवाई थी।

इस दौरान रायपुर में 130 गज जमीन सौदा 17 लाख 55 हजार रुपये में तय किया गया था। आरोप है कि साहब सिंह ने जमीन मालिक ललित बद्री से पावर ऑफ अटॉर्नी उसके नाम होने की बात कही और फिर 50 हजार रुपये नगद दिए गए। इसके बाद अलग-अलग समय पर 12 लाख 50 हजार रुपये साहब सिंह को दिए गए। इस दौरान डीलर साहब सिंह रजिस्ट्री कराने के मामले को टालता रहा।

जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि जमीन के मालिक ललित बद्री ने डीलर साहब सिंह को अटॉर्नी नहीं दी थी। जब डीलर से पैसे मांगे गए तो उसने नहीं दिए। थाना प्रभारी के मुताबिक, डीलर के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *