DehradunHaridwarNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, हरिद्वार में हालात हुए आउट ऑफ कंट्रोल

उत्तराखंड में 24 घंटे में 2 हजार 220 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 24 घंटे में ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

देश के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देशभर में जहां एक दिन में 2 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए। वहीं उत्तराखंड में 2 हजार 220 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 24 घंटे में ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार के पार चली गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत भी हो गई है। जबकि 397 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब क कुल 1 लाख 16 हजार 244 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 99777 मरीज ठीक हो चुके हैं।

देहरादून और हरिद्वार में सबसे नए केस सामने आ रहे हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 914 कोरोना संक्रमित मिले हैं।  हरिद्वार में 613, नैनीताल में 156, ऊधम सिंह नगर में 131 , पौड़ी में 105, टिहरी में 79, रुद्रप्रयाग में 49,  पिथौरागढ़ में 29, उत्तरकाशी में 23 , अल्मोड़ा में 55, चमोली में 25, बागेश्वर में 15 और चंपावत में 26 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 67 पहुंच गई है।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 36391 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राहत की खबर ये है कि शुक्रवार को प्रदेश को कोविड वैक्सीन की 2 लाख डोज और मिल जाएगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से विमान से सुबह साढ़े नौ बजे वैक्सीन की खेप जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी। जिसके बाद जिलों की मुताबिक वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। बीते 14 अप्रैल को 1.54 लाख टीके राज्य को मिले थे। जिसमें 54 हजार पुणे और एक लाख करनाल स्टोर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *