उत्तराखंड: कितना बढ़ गया कोरोना का ग्राफ?
कोरना का ग्राफ उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1692 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी देहरादून में 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं चमोली जिले में 3 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार में 6, टिहरी गढ़वाल में 1, उधम सिंह नगर में 5, रुद्रप्रयाग में 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना वारयस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ गई है। प्रदेश में 63 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इन सब के बीच राहत की बात ये है कि शुक्रवार को 9 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 895 हो गया है।
प्रदेश का कोरोना मीटर
जिला केस
अल्मोड़ा 74
बागेश्वर 40
चमोली 40
चंपावत 48
देहरादून 447
हरिद्वार 176
नैनीताल 334
पौड़ी 53
पिथौरागढ़ 51
रुद्रप्रयाग 42
टिहरी 257
उधमसिंहनगर 104
उत्तरकाशी 26