AlmoraNews

उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव युवक की लापरवाही ने सैकड़ों लोगों की जान को जोखिम में डाल दिया, प्रशासन में मचा हड़कंप

कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए पूरी दुनिया जूझ रही है। देश में भी कोरोना के तेजी से बढ़ते ग्राफ पर केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक काबू पाने की कोशिश कर रही है। लेकिन बावजूद इसके कोरोना पॉजिटव लोगों की संख्या हर बढ़ते दिन के साथ बढ़ते ही जा रही है।

ऐसे में कुछ लोगों की लापरवाही कई और लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है। अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव एक शख्स ने अपनी बड़ी लापरवाही की वजह से सैकड़ों लोगों की जान को जोखिम में डाल दिया है। दरअसल गरूड़ा गांव में युवक ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर प्रशासन से छिपा ली।

पुलिस ने शख्स के खिलाफ रिपोर्ट छिपाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शख्स 2 जून को दिल्ली में मेडिकल चेकअप कराया था और 3 जून को अपने गांव लौटा। मेडिकल रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बावजूद उसने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं दी। बताया जा रहा है कि वो इस दौरान आसपास के इलाके में कई जगह गया। ऐसे में अब उन लोगों को भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है जो उस पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कोरोना पॉजिटिव शख्स को बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना के केस 2,26,770 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,851 नए मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है। वहीं 24 घंटे में उत्तराखंड में 46 नए केस सामने आए। कुल संख्या 1199 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में एक लाख से ज्यादा लोग इस वायरस को मात देकर अस्पताल से घर भी जा चुके हैं।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *