उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद किसी ने ली सेल्फी, किसी का ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत, पढ़िये वैक्सीन लगवाने वालों की पहला रिएक्शन
पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेश प्रोग्राम की शुरुआत हो गई है। उत्तराखंड में भी हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है।
वैक्सीन लगने के बाद हेल्थ वर्कर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत के बाद ऋषिकेश में सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पहला टीका लगाया गया। यह टीका स्वास्थ्य कर्मी शिव सिंह नेगी को लगाया गया। बागेश्वर जिला अस्पताल में टीकाकरण शुरू हो गया है। टनकपुर में भी टीका लगना शुरू हो गया है। यहां स्वास्थ्य विभाग के पर्यावरण मित्र दीपक कुमार को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगी।
राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पहला टीका वार्ड ब्वाय शैलेन्द्र को लगा। उसके बाद उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा गया। पिथौरागढ महिला अस्पताल में पहला टीका जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुंदन कुमार को 10.22 में लगा। पिथौरागढ़ में सीएमओ डॉ. एच सी पंत ने पहला टीका लगाया। नैनीताल में 11.15 पर पहला टीका एसटीएच के एमएस डॉ अरुण जोशी को लगा है। -काशीपुर एलडी भट्ट अस्पताल में कोरोना नोडल अधिकारी अमरजीत सिंह को 11. 20 पर कोरोना का पहला टीका लगा, स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। हरिद्वार में आशा कार्यकर्ती संजीता को पहला टीका 11:23 पर लगाया गया। दूसरा टीका रोशनाबाद की आशा कार्यकर्ता जोनी को 11:31 पर लगाया गया है।