उत्तराखंड में कोरोना के 199 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को राज्य में फिर कोरोना के 199 नए मामले सामने आए।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7065 हो गई है। इसमें 3,996 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 2,955 मरीज प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। 38 राज्य के बाहर जा चुके हैं। कोरोना की चपेट में आकर अब तक प्रदेश में 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
गुरुवार को कोरोना के जो 199 नए केस सामने आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा 74 केस देहरादून से हैं। इसके अलावा हरिद्वार 47, नैनीताल से 26, चंपावत 17, पिथौरागढ़ से 9, उत्तरकाशी से 7, चमोली से 6, पौड़ी से 4, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर से 3-3 केस सामने आए हैं। बागेश्वर से 2 और अल्मोड़ा से 1 केस सामने आया है। वहीं, 185 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: नाले में मलबे के साथ बहे विधायक धामी, आपदा पीड़ितों से मिलकर लौट रहे थे, मचा हड़कंप!
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुख्य सचिव नियुक्त किए गए वरिष्ठ IAS अफसर ओम प्रकाश, यहां जानें उनके बारे में सबकुछ