उत्तराखंड में आज कोरोना के 52 केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 1355 हुई, अब तक 13 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को राज्य में कोरोना के कुल 52 मामले सामने आए।
रविवार दोपहर 2.30 बजे तक उत्तराखंड में कोरोना के 38 मामले सामने आए। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे के बाद रात 8 बजे के बीच 14 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1355 हो गई है। इनमें 814 केस सक्रिय हैं और 528 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
रविवार दोपहर 2.30 बजे के बाद 14 मरीजों में से 1 देहरादून से है और 13 हरिद्वार से हैं। हरिद्वार में जो 13 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से दो दिल्ली से आए हैं और 8 महाराष्ट्र से आए हैं। इसके अलावा 2 मरीज किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस अब तक कितने केस कहां हैं:
- अल्मोड़ा में 73 केस
- बागेश्वर में 33 केस
- चमोली में 33 केस
- चंपावत में 46 केस
- देहरादून में 369 केस
- हरिद्वार में 135 केस
- नैनीताल में 323 केस
- पौड़ी में 43 केस
- पिथौरागढ़ में 44 केस
- रुद्रप्रयाग में 22 केस
- टिहरी में 121 केस
- उधमसिंह नगर में 90 केस
- उत्तरकाशी में 29 केस