उत्तराखंड: बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए अल्मोड़ा के चेक पोस्टों पर सख्ती, जिले में आने वालों की जांच की जा रही
उत्तराखंड में कोरोना वायरस बेहद तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े दस हजार के पार पहुंच गई है।
वहीं, अलमोड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरती करनी शुरू कर दी है। जिले के चेकपोस्टों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जनपद में आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्कानिंग की जा रही है। सर्दी जुकाम बुखार के शिकायत वाले लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है। अलमोड़ा के लोधिया चेकपोस्ट पर हर रोज हजारों लोग आ रहे हैं, जिनको बिना स्वस्थ परिक्षण के जनपद में नहीं जाने दिया जा रहा है। 24 घंटे स्वास्थ कर्मियों की तैनाती की गई है।
डॉ. एस शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा उनको 33 स्टेट की लिस्ट दी गई है, जिसमें गाइडलाइन के अनुसार, बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों का स्वास्थ परिक्षण कर उनको 14 दिन का क्वारंटाइन रखने का निर्देश दिया गया है। बुधवार को अल्मोड़ा में कोरोना के तीन संक्रमित पाए गए।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)