उत्तराखंड: कोरोना लॉकडाउन में सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड में कोरोना संकट के बीच थराली विकासखंड के गोठिण्डा जूनिधार मार्ग पर जूनिधार के समीप सड़क किनारे एक शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
सुबह-सुबह जूनिधार के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने सड़क किनारे पड़े शव की पहचान कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने राजस्व पुलिस को इस घटना की सूचना दी। ग्रामीणों के मुताबिक, शव बरमाड़ी पार्था गांव के रहने वाले 38 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र कुशल सिंह का बताया जा रहा है।
खबरों के अनुसार, मृतक कल बरमाड़ी से जूनिधार किसी कार्य से आया था, लेकिन देर रात तक अपने घर नही पहुंचा। सुबह जूनिधार के ही एक व्यक्ति द्वारा जब सड़क किनारे पड़े शव को पहचाना तो इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। राजस्व टीम से मौके पर पहुंचे कानूनगों हिम्मत सिंह रौतेला और राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला और राजकुमार सिध्वान ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंकने का अंदेशा जताया है और तहरीर राजस्व पुलिस में लिखाई है। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
(थराली से मोहन गिरी की रिपोर्ट)