उत्तराखंड: लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों में छापेमारी, सामने आया गड़बड़झाला
उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच सोमवार को ग्रीन और ऑरेंज जोन में नियमों के हिसाब से थोड़ी छूट दी गई। राज्य के कई हिस्सों में शराब की दुकानें खोली गईं।
काशीपुर में जिला अधिकारी के आदेश पर आबकारी विभाग की टीम ने अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों का जायजा लिया। छापेमारी के दौरान कई दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं। आबकारी टीम को कुछ दुकानों पर रजिस्टर में लॉकडाउन से पूर्व स्टॉक मेंटेन नहीं किया गया था। इतना ही नहीं अधिकारियों को कुछ शराब की दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर भी ही नहीं मिले।
इस पर आबकारी अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है। आबकारी अधिकारी महेंद्र बिष्ट ने कहा शराब की दुकान से स्टॉक रजिस्टर को ले जाने की किसी को अनुमति नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अनियमितताएं पाई जाने वाली दुकानों की रिपोर्ट जिला आबकारी अधिकारी को भेज दी जाएगी। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें भी पूरी तरह बंद थीं। शराब की दुकानें बंद होने के बाद शराब की कालाबाजारी की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं।
(काशीपुर से अजीम खान की रिपोर्ट)