उत्तराखंड: न आंधी से डरे न ओलों की बौछार से, आसमानी आफत में ठेके के बाहर डंटे रहे अपनी बारी के इंतजार में
कोरोना लॉकडाउन में मिली छूट के बाद देशभर में शराब के ठेकों पर जनसैलाब उमड़ा है। समाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
हर मुश्किल चुनौती में भी कोरोना से बेखौफ शराब के शौकीन ठोकों पर लंबी-लंबी लाइनों में लगकर शराब खरीद रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड के नैनीताल से शराब के ठेके के बाहर से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। यहां पर मंगलवार को सुबह से लोग शराब खरीदने के लिए माल रोड पर ठेके के सामने लाइन में लगे हुए थे। अचानक शाम को तेज बारिश के साथ ओले पड़ने लगे।
ओलों की मार और तेज बारिश में भी शराब के शौकीनों की हिम्मत नहीं टूटी। आसमान से बरस रही आफत के बावजूद वो लाइन में खड़े रहे। एक इंच भी नहीं हिले और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। शराब लेने के बाद ही लोगों का कदम शराब के ठेके से डिगा।
कुछ लोगों के पास छाता था तो कुछ बगैर छाते के भीगते हुए ही लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। ये कतार शराब की दुकान से तल्लीताल रिक्शा स्टेशन तक पहुंच गई। उधर, पुलिस भी वहां व्यवस्था बनाने में छाता लेकर डटी रही। शाम तक पुलिस की निगरानी में शराब की बिक्री पूरे नियमों के साथ की गई। अच्छी बात ये है कि लोगों ने इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखा और नियमों के तहत ही शराब खरीदारी की।