DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना के 3 नए केस आए सामने, देहरादून से हैं सभी मामले, कुल संक्रमित अब 75 हुए

उत्तराखंड में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग के बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है। राजधानी देहरादून में एक ही दिन में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं।

देहरादून में एक साथ कोरोना के तीन नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। एक साथ तीन मामले आने के साथ ही राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 75 हो गई है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 24 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 50 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। उत्तराखंड में कोरोना से अब तक सिर्फ एक मौत हुई है। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

राहत की बात ये है कि देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड में अभी भी बेहतर हालात हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में उत्तराखंड 22वें नंबर पर है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य में फिलहाल हालात बेहतर हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 25,922 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में 19,400 केस सक्रिया हैं और 5,547 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक महाराष्ट्र में कोरोना से 975 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात दूसरे, तमिलनाडु तीसरे और देश की राजधानी तीसरे नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *