उत्तराखंड: हिरासत में प्रवासी की मौत से हड़कंप, होम क्वारंटाइन से पुलिस ने पकड़ा था
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के भैंसिया छाना ब्लॉक ग्रामसभा में शोबन सिंह पुत्र हयात सिंह गुजरात से 12 मई को अपने घर पहुंचा था।
गुजरात से लौटने के बाद उसे होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया था। इस दौरान घर पर हुए विवाद को लेकर उसकी पत्नी ने राजस्व पुलिस में तहरीर दी। इसके बाद राजस्व निरीक्षक ने रविवार को उसे हिरासत में लिया। हिरासत में उसकी तबीयत खराब होने पर राजस्व निरीक्षक ने धौलछीना समुदायक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी है।
प्रधान पति ने बताया कि शोबन सिंह 12 मई को अपने घर लौटा था। उसके बाद इसको होम क्वारंटाइन में रखा गया था। उंन्होंने बताया कि शराब पीकर वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, जिसको लेकर उसकी पत्नी द्वारा रिपोर्ट पटवारी को की गई। पटवारी इसको हिरासत कर ले गया। बाद में पता लगा कि उसकी मौत हो गई है।
वहीं, इस मामले में कानूनगो ने बताया कि उसकी पत्नी कमला देवी ने तहरीर दी थी, जिसको लेकर पटवारी द्वार उसको हिरासत में लिया गया था। उसके बाद इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई। वहीं प्रवासी के घर वालों ने शव को लेने से इनकार कर दिया है।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)