उत्तराखंड: देहरादून में डेंगू के ‘डंक’ से सावधान! 519 मामले आए सामने, ऐसे रखें अपना ख्याल
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू के मच्छरों से सावधान हो जाइए। क्योंकि शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 519 के पार पहुंच गई है।
प्रदेश में जहां डेंगू के मरीजों की संख्या 531 है, वहीं अकले देहरादून में अकेले 519 मरीजों की संख्या होने से स्वास्थ्य महके में हड़कंप मच गया है। देहरादून में गुरुवार को 38 डेंगू के मरीजों की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है। इन 38 मरीजों में कुछ मरीज सरकारी और कुछ प्रइवेट अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। लगातार डेंगू के नए मामलों के आने से स्वास्थ्य महके की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
डेंगू के इतने सारे मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें देहरादून और ऋषिकेश में दौरे कर लोगों को इस बारे में जागरूक कर रही हैं। बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने नेहरू ग्राम में 125 घरों में जाकर मच्छर के लार्वा का सर्वे किया। ज्यादातर घरों में मच्छर का लार्वा मिला है। कूलरों, पानी की टंकियों समेत अन्य जगहों पर पनप रहे मच्छर के लार्वा को खत्म किया गया।
डेंगू के लक्षण:
- तेज सिर दर्द
- पीठ दर्द
- आंखों में दर्द
- तेज़ बुखार
- त्वचा पर चकत्ते
- मसूड़ों से खून बहना
- नाक से खून बहना
- जोड़ों में दर्द
- उल्टी
- डायरिया
डेंगू से बचने के उपा:
- डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। ऐसे में दिन में भी मच्छरों की क्रीम लगाकर रखें
- घर के अंदर और आस-पास सफाई रखें
- अपने पास कूलर, गमले और टायर आदि पानी ना भरने दें
- कूलर या पानी वाली जगहों पर किरासन तेल या मच्छर भगाने का पाउडर छिड़कर रखें
- मच्छरों वाली जगहों पर शरीर को ढक कर रखें
- पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंक कर रखें
- खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं