देहरादून: विधानसभा चुनाव के ‘रण’ में हैदराबाद के ‘भाईजान’ की एंट्री, पढ़िये चुनाव लड़ने का क्या है उनका पूरा प्लान?
उत्तराखंड में इस बार होने वाला विधानसभा चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।
चुनावी रण में आम आदमी पार्टी के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी गोता लगाने को तैयार है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन ने भी प्रदेश की कई सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। चुनाव रणनीति को लेकर बकायदा डोईवाला में पार्टी का एक कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नय्यर काजमी ने कहा की भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है।
काजमी ने कहा कि वो पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि जहां पर भी पार्टी मजबूत होगी वहां से अपने उम्मीदवार उतारेगी। नय्यर ने कहा कि उनकी पार्टी AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में किये काम को मॉडल दिखाकर चुनाव में लोगों से वोट मांगेगी।