DehradunNewsउत्तराखंड

देहरादून: सीएम बनते ही फुल एक्शन में पुष्कर सिंह धामी, बच्चे के लिए बने मसीहा..कोविड से पीड़ित परिवारों की मदद की

सीएम बनते ही खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी फुल एक्शन में हैं। एक दूसरे कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की, तो दूसरी तरफ मदद को आगे आए।

सीएम बनने के दूसरे ही दिन मसूरी विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में कोविड से प्रताड़ित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री रवाना की। सीएम ने न्यू कैंट रोड पर कोविड राहत सामग्री की 10 गाड़ियों का फ्लैग ऑफ किया। ये राहत सामग्री लगभग 1500 परिवारों में बांटी जाएगी। इस मौके पर सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी और बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग में सड़क हादसे में घायल हुए बच्चे को अस्पताल लाने के लिए अपना हेलीकॉप्टर ही भिजवा दिया। दरअसल हादसे के बाद इलाज के लिए बच्चे को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया था, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर भिजवाया। जहां से घायल बच्चे को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। दरअसल अमुसर रुद्रप्रयाग में एक गाड़ी अलकनंदा नदी में गिर गई थी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 5 साल का हर्षित नाम का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *