ऊधमसिंह नगर: कोरोना के अब तक के सबसे घातक डेल्टा प्लस वैरिंएट मिलने से हड़कंप
कोरोना को लेकर उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहले केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि संक्रमित युवक ऊधमसिंह नगर का रहने वाला है। दरअसल ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में कुछ समय पहले आए बीटेक के एक छात्र की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए रेंडम जांच के तहत भेजे गए पांच फीसदी नमूनों में उसका भी सैंपल शामिल था। हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि छात्र 9 जून को लखनऊ से वापस लौटा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका स्थानीय एड्रेस ट्रेस कर उसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए। रिपोर्ट के मुताबिक, गदरपुर निवासी एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी। बीते 21 मई को मरीज का कोविड सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट 24 मई को पॉजिटिव आई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया लखनऊ के बलरामपुर सरकारी अस्पताल परिसर में रहने वाले युवक की मां नर्स है और पीड़ित लखनऊ से बीटेक कर रहा है। परिजनों के मुताबिक, युवक लखनऊ से बीते 29 अप्रैल को गदरपुर आया था और अपने चाचा-चाची के घर भी गया था। इसके बाद वो अपनी दादी के घर बुखसौरा कालीनगर चला गया। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो होम आइसोलेशन में चला गया था, लेकिन लगातार तबीयत बिगड़ने पर उसके और दूसरे 30 लोगों के सैंपल दिल्ली भेज गए थे। जिसकी रिपोर्ट आई तो पता चला कि वो डेल्टा प्लस वैरिएंट से पीड़ित है। अब स्वास्थ्य महकमा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जानकारी लेकर सैंपलिंग में जुट गया है।