देहरादून: 250 कौवों की मौत से मचा हड़कंप, क्या प्रदेश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है?
कोरोना महामारी से अभी राहत मिली नहीं कि बर्ड फ्लू ने देशभर में कोहराम मचा रखा है। अलग-अलग राज्यों से हर दिन पक्षियों की मौत की खबरें आ रही है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को 160 कौवों की मौत हो गई। जिसमें से अकेले भंडारी बाग इलाके में 121 कौवे मृत मिल है। बताया जा रहा है कि मरे हुए पक्षियों को कुत्ते खा रहे थे, जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मरे हुए पक्षियों को कब्जे में लेकर उन्हें दफ्न किया। वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील है कि वे ऐसी जगहों पर बच्चों को न भेजें। बता दें कि देश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद 8 राज्य अलर्ट मोड पर हैं। उत्तराखंड में भी इसे लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है। हालांककि प्रदेश में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं है। इन कौओं की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच के लिए सैंप को भोपाल भेजा गया है।