देहरादून: पोस्ट ऑफिस के खाता धारकों को अब मेनटेन करना होगा मिनिमम बैलेंस, जानिये कितनी है रकम?
डाकघर के खाता धारकों के लिए एक बुरी खबर है। अब उन्हें अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना होगा।
न्यूनतम बैलेंस की रकम 500 रुपये तय की गई है। मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करने पर 100 रुपये का जुर्माना लगेगा। प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय ने इसे लेकर जिले के सभी डाकघरों को जरूरी निर्देश जारी कर दिया है। डाकघरों में यह नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। जीपीओ और दूसरे ब्रांच में खाताधारकों को सूचना देने के लिए नोटिस भी लगाए गए हैं। खाते में 500 रुपये से कम बैलेंस वाले खाताधारकों को मैसेज के जरिए भी न्यूनतम राशि जमा न करने पर 100 रुपये की पेनाल्टी की जानकारी दी जा रही है।
खाते में कम से कम 500 रुपये की राशि होने पर डाकघर अधिकारियों का कहना है कि उनकी कोशिश है कि डाक बचत खातों को सक्रिय किया जा सके। साथ ही डाक खाताधारकों को बैंक की तर्ज पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। विभाग के मुताबिक डाक बचत खाते में न्यूनतम 500 रुपये रखने का नियम एक साल पहले लागू किया गया था, लेकिन किसी तरह की पेनाल्टी नहीं होने की वजह से कोई इसे मेनटेन नहीं करता था। इस वजह से अब जुर्माने का प्रावधान किया गया है।