देहरादून जल्द ही स्मार्ट सिटी बनने वाली है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने देहरादून स्मार्ट सिटी प्रा. लि. की 575.18 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इसके तहत 205 करोड़ रुपए से ग्रीन बिल्डिंग बनेगी। जिसमें सरकार के कई विभागों के दफ्तर होंगे। इसके अलावा 190 करोड़ रुपए से स्मार्ट सड़कें बनाई जाएंगी। इसके अलावा साढ़े 12 करोड़ रुपये में दून लाईब्रेरी, पलटन बाजार के कायाकल्प के लिए 13 करोड़ रुपये, बारिश के पानी की निकासी के लिए 16 करोड़, परेड ग्राउन्ड जीर्णोद्धार लागत 21 करोड़, सीवरेज लागत 28 करोड़, पेयजल सम्वर्धन और वाटर मीटरिंग लागत साढ़े 32 करोड़, स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट लागत 57 करोड़, स्मार्ट रोड लागत 190 करोड़, इंटीग्रेटेड ऑफिस काम्प्लैक्स ग्रीन बिल्डिंग लागत 205 करोड़ की योजनाएं शामिल है। आपको स्मार्ट सिटी में देहरादून का चयन तीसरे चरण में किया गया था।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तकनीक के बिना स्मार्ट सिटी की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। सरकार का पूरा फोकस फिलहाल इसी तरफ है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट दून के लिए पिछले कुछ समय में बहुत तेजी से काम हुआ है और आने वाले वक्त में बदला हुआ दून दिखेगा। स्मार्ट दून की तरफ आगे बढ़ने में दून वासियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिला…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक के खजुरी ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भदौरा ब्लॉक के पचौरी गांव में नाला और खड़ंजा…
झारखंड प्रदेश तृणमूल कांग्रेस (TMC) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने उत्तर प्रदेश…
US tariff impact: अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ के बाद गुजरात के उद्योग, ज्वैलरी और…
Hydrogen Train: भारतीय रेलवे ने ‘ग्रीन मोबिलिटी’ की दिशा में बड़ा और अहम कदम बढ़ाया…
This website uses cookies.