उत्तराखंड: डेंगू से सावधान! अब तक 4 की मौत, इस विधायक की पत्नी को भी हुआ डेंगू, जानें कैसे करें बचाव
उत्तराखंड में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में डेंगू से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में आपको भी सावधान रहने की जरूरत है।
अकले देहरादून में 600 से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार डेंगू के खिलाफ अभियान चला रहा है और लोगों को जागरूक कर रहा है। जिन चार लोगों की डेंगू से मौत हुई है, उनमें स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक डॉक्टर भी शामिल है। यही नहीं कांग्रेस के केदारनाथ से विधायक मनोज रावत की पत्नी भी डेंगू की चपेट में आ चुकी हैं।
वहीं, प्रशासन का कहना है कि डेंगू के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। फॉगिंग भी की जा रही है। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं।
डेंगू के लक्षण:
- तेज सिर दर्द
- पीठ दर्द
- आंखों में दर्द
- तेज़ बुखार
- त्वचा पर चकत्ते
- मसूड़ों से खून बहना
- नाक से खून बहना
- जोड़ों में दर्द
- उल्टी
- डायरिया
डेंगू से बचने के उपा:
- डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। ऐसे में दिन में भी मच्छरों की क्रीम लगाकर रखें
- घर के अंदर और आस-पास सफाई रखें
- अपने पास कूलर, गमले और टायर आदि पानी ना भरने दें
- कूलर या पानी वाली जगहों पर किरासन तेल या मच्छर भगाने का पाउडर छिड़कर रखें
- मच्छरों वाली जगहों पर शरीर को ढक कर रखें
- पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंक कर रखें
- खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं