Newsउत्तराखंड

काशीपुर: सरकार की तरफ से बांटा गया राशन, स्वयंसेवी संगठन भी मदद को आए आगे

कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन हो रखा है। लेकिन ये लॉकडाउन गरीबों के लिए मुसीबत बन गया है। रोज कमा कर खाने वाले लोगों के पास कोई काम नहीं है।

इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ऐसे लोगों की मदद कर रही है। जरूरतमंदो को खाने के पैकेट वितरण किया जा रहा है। काशीपुर के छह वार्डों में मंगलवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से बिना कार्ड धारक 200 परिवारों को राशन बांटा गया। राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ध्यान रखा गया। लाइन बनाकर लोगों को राशन बांटा गया। काशीपुर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आई धनराशि को राशन के रूप में पार्षदों द्वारा चुने गए लोगों को वितरण किया जा रहा है। उनके मुताबिक दो से तीन दिनों में काशीपुर नगर निगम के सभी वार्डों में राशन वितरण कर दिया जाएगा।

सरकार और प्रशासन के अलावा दूसरे स्वंय सेवी संगठन भी लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। काशीपुर में दिव्या लैब पैथोलॉजी सेंटर की तरफ से गरीबों को राशन बांटा गया। राशन देने के दौरान सभी से ये अपील भी की गई है बिना जरूरत वो अपने घरों से बाहर ना निकले। अगर उन्हें कोई भी जरूरत हो तो वो दिव्या लैब पैथोलॉजी सेंटर में फोन करके मदद मांग सकते हैं। जल्द से जल्द उन्हें मदद पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

अजीम खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *