उत्तराखंड चुनाव: BJP प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद CM धामी का ऐलान, बताया- कहां से लड़ेंगे चुनाव
उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति ने शनिवार को बैठक की।
बैठक के बाद प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। अबकी बार हमारा नारा है ‘अबकी बार 60 पार’। हमारे सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं में बड़ा उत्साह है। मैं खटीमा से चुनाव लडूंगा। हम कल दिल्ली जाएंगे, वहां मीटिंग है।
देहरादून में BJP प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद उत्तराखंड BJP के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा, “हमने नामों पर चर्चा की। हम दिल्ली जा रहे हैं। वहां उम्मीदवारों के नामों को लेकर दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड के पास जाएंगे। 19-20 तारीख तक उम्मीदवारों के नामों पर निर्णय हो जाएगा।”