उत्तराखंड: पहाड़ों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किसानों ने शुरू की खेती
उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन करते हुए जरूरी काम किये जा रहे हैं। पहाड़ों पर अब किसानों ने खेती शुरू कर दी है।
अल्मोड़ा में किसानों ने खरीफ की फसल के लिए जुताई, गुड़ाई और बुवाई का काम शुरू कर दिया है। जिले के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए धान और मंडुए की बुवाई में जुट गये हैं। आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जिले स्तर पर कंट्रोल रूम बना दिया गया है।
डीएम नितिन भदौरिया ने बताया कि फिलहाल रबी की फसल की कटाई और गड़ाई का काम शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ खरीफ के फसलों की बुवाई भी चल रही हैं। फसलों की कटाई और मड़ाई का काम सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया जा रहा है। इस दौरान ये भी ध्यान रखा जा रहा है कि सैनेटाइजेशन का भी काम होता रहे। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसानी पर बैन नहीं है। किसान अपना काम सुबह 7 से दोपहर 1 बजे बीच कर सकते हैं।