उत्तराखंड: ‘कुतुब मीनार’ फिल्म के मुहूर्त शॉट के मौके पर सीएम ने कही बड़ी बात
उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने की सरकार की कोशिशें अब रंग लाने लगी हैं।
उत्तराखंड में बहुत जल्द फिल्म ‘कुतुब मीनार’ की शूटिंग होगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर इंडियन सिनेफिले, फिल्म और मेन स्ट्रीम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं राज आशू और इस फिल्म के प्रोड्यूसर पंचम सिंह, निर्मला सिंह और मनोज वोहरा हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तराखंड में ही की जानी है।
फिल्म का मुहूर्त शॉट के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं की रूचि पिछले कुछ वक्त में बढ़ी है। उत्तराखंड की प्राकृति और नैसर्गिक सौन्दर्य फिल्मकारों को अपनी तरफ खींचती है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने भी सरल फिल्म नीति बनाई है।
सीएम ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए तीन दिन के अंदर अब इजाजत दी जा रही है। शूटिंग के दौरान प्रदेश के लोगों के सहयोग को भी फिल्म बनाने वालों ने काफी सराहा है। पिछले तीन सालों में राज्य में बॉलीवुड के अलावा कई साउथ की फिल्मों की भी शूटिंग हुई है। आपको बता दें कि ‘कुतुब मीनार’ के अलावा ‘जर्सी’ फिल्म के शूटिंग भी देहरादून में जल्द शुरू होने जा रही है। ये तेलगू फिल्म ‘जर्सी’ की ही रीमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं।