AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: अल्मोड़ा में प्रवासियों से मिले पूर्व सीएम हरीश रावत, सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

अल्मोड़ा पहुंचे प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा कि बीते 3 सालों में नए विकास कार्य तो दूर पिछली सरकार द्वारा मंजूर कामों को रोका जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रवासियों की समस्याओं को सुनते हुए राज्य सरकार की ढुलमुल नीतियों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि बेरोजगार लोगों के लिए बीजेपी सरकार द्वारा कोई स्पष्ट नीति और रोड मैप अभी तक न बनाए गए हैं। क्षेत्र के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने लाकडाउन 1 से अब तक कई समस्याओं से जूझ रहे लोगों के प्रति प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता पर नाराजगी जताई और लोगों से हर क्षेत्र में असफल हो चुकी बीजेपी सरकार को सबक सिखाने का आह्वान किया।

निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से पहुंचे पूर्व सीएम रावत का सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। पूर्व सीएम हरीश रावत का स्वागत करते हुए 192 युवाओं ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस कार्यक्रम में गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रदीप टम्टा, लित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चम्पावत खुशाल सिंह अधिकारी, रमेश कांडपाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ जगत सिंह खाती, जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सत्वाल, धौलादेवी पूरन बिष्ट, रमेश मेलकानी, गौरव बिष्ट, शेखर पाण्डेय, बिशन सिंह गैड़ा, कमल बिष्ट नरेन्द्र बनोला, लीला बिष्ट, जानकी भट्ट, सहित विकास खंड लमगड़ा और धौलादेवी के दर्जनों ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन गोविंद बल्लभ पाण्डेय ने किया।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *