उत्तराखंड: हाईवे पर चट्टान के नीचे दबीं चार कारें, औली से घर लौट रहे थे सैलानी, मचा हड़कंप
उत्तराखंड के देवप्रयाग के मुल्य गांव के पास हाईवे पर चट्टान की चपेट में चार गाड़ियों के आने से हड़कंप मच गया।
सैलानी चमोली के औली में हो रही बर्फबारी का आनंद लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान के पास मुल्य गांव के पास हाईवे पर चट्टान की कटाई चल रही थी। इस दौरान हाईवे से गुजर रही ये कारें चट्टान की चपेट में आ गईं। जैसे ही गाड़ियां चट्टान की चपेट में आईं मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है। कुछ लोग के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, हादसे के बाद चट्टान रास्ते में आ गया। चट्टान को हटाने में एसडीआरएफ टीम जुटी हुई है। खबरों के मुताबिक, हादसे के बाद रास्ते को बंद कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने मलबे में फंसी कारों को बाहर निकाल लिया है। रास्ते से चट्टान को हटाने का काम जारी है।