उत्तराखंड: देहरादून से इन शहरों के लिए शुरू होने जा रही फ्लाइट्स, जान लीजिये शेड्यूल
कोरोना महामारी के बीच अनलॉक-4 शुरू होन के साथ ही सरकार ने आम लोगों को कई और रियायतें दी और धीरे-धीरे ये ढील का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से चार और नई फ्लाइट्स को उड़ान भरने की इजाजत दे दी है।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अगले सप्ताह से तीन इंडिगो की फ्लाइट और एक स्पाइसजेट का विमान उड़ान भर सकेगा। नई फ्लाइट्स का शेड्यूल तय हो गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद के लिए फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी।
ये है फ्लाइट्स का शेड्यूल
मुंबई-देहरादून के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को विमान सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर आएगा और 10:50 बजे वापसी की उड़ान भरेगा। इसी तरह मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 6:10 बजे फ्लाइट आएगी और 6.50 बजे वापस जाएगी। जबकि अहमदाबाद और देहरादून के के बीच जहाज मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 11:30 बजे आएगा और 12 बजे वापस जाएगा। वहीं, कोलकाता से देहरादून के लिए विमान का संचालन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। विमान दोपहर 2 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर तीन बजे वापस जाएगा।
इसी तरह 16 सितंबर बुधवार से हैदराबाद देहरादून के लिए हवाईसेवा शुरू हो जाएगी। फ्लाइट की आवाजाही सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होगी। हैदराबाद से विमान 12:25 बजे देहरादून पहुंचकर 1:05 बजे वापसी की उड़ान भरेगा। आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद हवाई सेवाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। अनलॉक शुरू होने पर 25 मई को पहली बार सवाई सेवाओं को दोबारा शुरू किया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि लॉकडाउन के बाद 6-7 फ्लाईटें शुरू की गईं थी, जिनकी संख्या बढ़कर 15 पहुंच चुकी है। आगे जरूरत के हिसाब से इसकी संख्या और बढ़ा दी जाएगी।