उत्तराखंड: नदी और सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं! गंदगी की तो देना पड़ेगा जुर्माना
उत्तराखंड के चमोली के थराली में पिंडर नदी में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ नगर पंचायत नें सख्ती दिखाई है।
नगर पंचायत थराली के द्वारा पिंडर नदी में कूडा़ फैंकने, दुकानों के बाहर कूड़ा डालने और प्लास्टिक बैग का उपयोग करने पर 10 दुकानदारों का चाला काट दिया है। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, थराली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने बताया की लंबे समय से व्यापारियों को कूड़ा पिंडर नदी में न डालने, दुकानों के कूड़े को डस्टबिन में डालने और प्लास्टिक के थैलों का उपयोग न करने की अपील की गई थी। साथ ही व्यापारियों को डस्टबिन, कपड़े के थैले उपल्बध करवाए गए थे। समय-समय पर नियमों का उल्घंन करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी जाती रही, लेकिन कई व्यापारी नियमों का लगातार उल्घंन करते आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जब नगर पंचायत ने बाजार क्षेत्र में छापेमारी की तो मस्जिद मार्केट और अन्य बाजारों में मीट व्यवसाई समेत कुल 8 व्यापारियों को पिंडर नदी में दुकानों का कूड़ा डालते पाया गया। वहीं, एक व्यापारी के द्वारा अपनी दुकान का कूड़ा सड़क पर डालने और एक दुकान से प्लास्टिक के थैले पकड़े गए। 10 दुकानदारों का चालान काट कर उन पर 14 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। ईओ ने कहा की भविष्य में भी इस तरह के अभियान नगर क्षेत्र में चलाए जाएंगे। नगर पंचायत के इस अभियान के बाद व्यापारियों मे हड़कंप मच गया है।
(थराली से मोहन गिरी की रिपोर्ट)