उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही के बाद आई राहत की पहली खबर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को बादल फटने के बाद अब राहत की खबर आई है। इन इलाकों में जो रास्ते बंद हो गए थे, उन्हें अब खोल दिया गया है।
आराकोट से त्यूणी और आराकोट से स्नेल के बीच दोनों जगहों पर नेशनल हाइवे खुल गए हैं। बादल फटने के बाद नेशनल हाइवे 400 मीटर तक ध्वस्त हो गया था। दोनों मार्ग पर बुधवार को यातायात बहाल कर दिया गया। इन रास्तों के खुलने से शिमला और उत्तराखंड दोनों तरफ से आराकोट उससे जुड़े क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि रविवार को बादल फटने के बाद मोरी तहसील में ज्यादातर रास्ते तबाह हो गए थे। बादल फटने के बाद इस इलाके में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था। रास्ते बंद होने के बाद हेलीकॉप्टर से राहत और बचाव काम में मदद ली जा रही थी। बुधवार को राहत और बचाव के काम में लगा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस इलाके में सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। बादल फटने के 4 दिन बादे इलाके में यातायात बहाल हो सका है। चार दिनों तक पीडब्ल्यूडी की टीम दिन रात रास्ते को बहाल करने में जुटी रही। लैंडरोवर मशीन जेसीबी से पहाड़ को अंदर की तरफ काटकर नए रास्ते बनाए गए हैं।