उत्तराखंड: लॉकडाउन में गांव लौटे प्रवासी युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही रोजगार, ऐसे पाएं!
कोरोना लॉकडाउन की वजह से शहरों से उत्तराखंड लौटे प्रवाशियों को प्रदेश सरकार स्वरोजगार योजना से जोड़ने के लिए सभी जिलों के गांवों की सर्वे शुरू कर दी है।
अलमोड़ा में भी अब जिला प्रशासन ने इसके लिए गांवों की सर्वे की जा रही है, जिसमें हर प्रवासी अपने स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा कर स्वरोजगार से जुड़ पाएगा। इसके लिए जिले के सभी विभागों की स्वरोजगार योजनाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के साथ जोङ़ा जा रहा है। इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा हर गांवों में समूह बनाए जा रहे हैं। और स्वरोजगार से जुड़ने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि जो प्रवासी रोजगार के इच्छुक हैं, उनके लिए जनपद में अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके लिए प्रवाशियों से पूछा जा रहा है कि वो क्या कार्य कर सकते हैं। उसी प्रकार उसको रोजगार दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में मसाला डेरी बेकरी जैसे अनेक प्रकार के उद्योगों को लगाने का प्रयास किया जा रहा, ताकि अधिक से अधिक प्रवाशियों को रोजगार उनके ही गांवों और घरों में मिल सके। ऐसे में जो युवा काम करने के उच्छुक हैं वो प्रशासन से भी संपर्क कर अपना नाम स्वरोजगार योजना में रजिस्टर करा सकते हैं।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)