उत्तराखंड: कोरोना संकट के बीच अल्मोड़ा जिल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी!
कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लोगों के बड़ी खुशबरी है। जल्द ही पानी की किल्लत दूर होने वाली है।
जिले में पार्नी की आपूर्ति के लिए केंद्र के जल मंत्रालय की मदद ली जाएगी। जिले के 8 एमएलडी पानी फिलहाल मिलता है जो यहां की कोसी नदी से लिया जाता है। लेकिन नदी का जलस्तर गर्मियों में बहुत घट जाता है, जिससे अल्मोड़ा को जल आपूर्ति होने में समस्या होती है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद अजय टम्टा ने सिंचाई विभाग के अधिकरियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में जल संकट बना ही रहता है। ऐसे में पानी की किल्लत दूर करने के लिए एक बड़ी योजना की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने बताया कि पिंडर नदी से योजना बनाई जाएगी, जिसमें पिंडर से पानी लाकर कोशी नदी का जलस्तर बढ़ाया जाएगा। इसके लिए वो केंद्र सरकार के जल मंत्रालय से इस योजना के लिए बात करेंगे। उन्होंने सिचाई विभाग को डीपीआर बनाने के निदेर्श दिए हैं।
सांसद अजय टम्टा ने बताया कि जल आपूर्ति के लिए एक योजना और बनाई जा रही कपलेश्वर अलमोड़ा पम्पिंग योजना, इस योजना से 5 एमएलडी पानी शहर को मिलेगा, जिससे शहर को 13 एमएलडी पानी मिल पाएगा और शहर की जलापूर्ति भी सही हो जाएगी।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)