DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, देहरादून-दिल्ली के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन!

उत्तराखंड से दिल्ली सफर करने वाले रेल यात्रियों के अच्छी खबर है। जल्द ही दिल्ली से देहरादून के बीच तेजस एक्सप्रेस चलेगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने देहरादून से दिल्ली के बीच हाई स्पीड तेजस ट्रेन चलाने का रेल मंत्री को प्रस्ताव दिया। रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। दिल्ली से देहरादून के बीच तेजस ट्रेन पाथवे उपलब्ध होते ही शुरू हो जाएगी। इस दौरान पीयूष गोयल ने हरिद्वार कुंभ के लिए प्रयागराज की तर्ज पर विशेष रेल व्यवस्था शुरू करने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड रेल परियोजनाओं के लिए बजट की सरकार कमी नहीं होने देगी।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ बैठक के दौरान रेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर बेहद तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि ढाई साल के भीतर श्रीनगर गढ़वाल तक रेल पहुंच जाएगी।

कुंभ मेले के मद्देनजर देहरादून और हरिद्वार स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। रेल मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही देहरादून रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण इस साल नवंबर के महीने तक हो जाएगा। इस बैठक में रेल मंत्रालय सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *