उत्तराखंड शासन ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है। छह आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों को कामकाज में बदलाव कर दिया गया है।फोटो: सोशल मीडिया

उत्तराखंड शासन ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है। छह आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों को कामकाज में बदलाव कर दिया गया है। अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।

प्रमुख सचिव वन पर्यावरण, आबकारी और उच्च शिक्षा आनंद बर्द्धन को जलागम और मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का चार्ज दिया है। जबकि सचिव भूपेंद्र कौर औलख को ग्रामीण अभियंत्रण सेवा का प्रभार दिया गया है। उनके पास जलागम और मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का प्रभार था।

इसके अलावा प्रभारी सचिव पुनर्गठन, जनगणना, कौशल विकास एवं सेवायोजन और मानवाधिकार आयोग रंजीत सिन्हा से पंचायतीराज का प्रभार हटाकर सचिव श्रम तथा गन्ना चीनी हरबंस चुघ को दिया गया है। चुघ के पास से ग्रामीण अभियंत्रण सेवा का चार्ज हटा है। वहीं अपर सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, आयुष निदेशक, उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का चार्ज हटा दिया है। डिप्टी कलेक्टर टिहरी अनुराधा पाल का तबादला डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद पर किया गया है।

बात पीसीएस अधिकारियों के कामकाज के बदलाव की बात करें तो महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम निधि यादव का तबादला अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड पर किया है। जबकि सचिव एमडीडीए और अतिरिक्त प्रभार सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी सुंदर लाल सेमवाल से स्टाफ अफसर अध्यक्ष राजस्व परिषद का चार्ज हटा दिया है। इसके अलावा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव एमडीडीए मीनाक्षी पेटवाल से प्रभारी उप राजस्व आयुक्त राजस्व परिषद का चार्ज हटाकर सचिव एमडीडीए का चार्ज और स्टाफ अफसर, अध्यक्ष राजस्व परिषद का चार्ज दिया गया है।

महाप्रबंधक चीनी मिल बाजपुर प्रशांत कुमार आर्य का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब निदेशक कर्मचारी बीमा योजना देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। निदेशक दुग्ध विकास प्रकाश चंद को महाप्रबंधक चीनी मिल बाजपुर ट्रांसफर किया है। निदेशक सेवायोजन जीवन सिंह नगन्याल को निदेशक दुग्ध विकास का अतिरिक्त चार्ज दिया है। श्रमायुक्त हल्द्वानी आनंद श्रीवास्तव से निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का चार्ज हटा लिया गया है। डिप्टी कलेक्टर देहरादून कौस्तुभ मिश्र को डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर स्थानांतरित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *